यूपीए सरकार में मंत्री रहे और राहुल गांधी के करीबी आरपीएन सिंह BJP में शामिल हो गए हैं. आरपीएन सिंह यूपी में पूर्वांचल के पडरौना के रहने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आरपीएन सिंह का भी नाम है जो सोमवार को ही जारी किया गया है. दूसरी तरफ आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने पर पार्टी भड़क गई है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें कायर बता दिया है. श्रीनेत ने कहा कि यह सिद्धांतों की लड़ाई है और कायर इसे नहीं लड़ सकते
बसपा सुप्रीमो पहले फेज के मतदान से ठीक 8 दिन पहले आगरा में जनसभा करने करने जा रही है। हालांकि, कोरोना की वजह से चुनाव आयोग ने फिलहाल नेताओं को जनसभा या रोड शो करने की इजाजत नहीं दी है
योगी ने अपने एक ट्वीट में समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, "जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है. उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए. वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आधिकारिक लिस्ट के मुताबिक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत रामनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, पार्टी ने लैंसडाउन से अनुकृति गुसाईं रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा कुल 172 टिकटों का ऐलान मंगलवार या बुधवार तक कर सकती है। इनमें से 80 विधायकों के टिकट कट सकते हैं और एक दर्जन से ज्यादा नेताओं की सीटों में फेरबदल किया जा सकता है